This is a portable fridge of Rs 150 no electricity no hassle of space water will be available cool – News18 हिंदी

विशाल कुमार/छपरा:- बढ़ती गर्मी में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए पानी का सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर आप बिना फ्रिज के ठंडा पानी का पानी चाहते हैं, तो इस बर्तन में पानी रखें. छपरा में अभी इस बर्तन की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. जी हां, मिट्टी का बर्तन, स्टील और तांबे को टक्कर दे रहा है. साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है. अगर आप भी मिट्टी का घड़ा, बोतल और जग खरीदना चाहते हैं, तो शहर के जोगणिया कोठी दुर्गा मंदिर चौक आना होगा. यहां पर काफी कम बजट में सारा सामान मिलेगा.

मात्र 150 से 250 में मिलेगा बोतल, जग और मटका
दुकानदार सोनू ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर मिट्टी के एक दर्जन से अधिक प्रकार के बर्तन मिलेंगे, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. यहां घड़ा, सुराही, दीया, हांडी, ढकनी के अलावा बोतल और जग भी उपलब्ध है, जो काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. जहां लोग 1000 में तांबा-पीतल का बोतल और जग खरीदा करते थे, वह अब यहां काफी आकर्षक मिट्टी के बर्तन 150, 200 से 250 रुपया में खरीद रहे हैं. इसमें पानी हमेशा ठंडा रहेगा और सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इस वजह से मिट्टी का बोतल और जग लोग काफी संख्या में खरीद रहे हैं. सोनू के पास आधुनिक युग के अनुसार अनोखे सुराही,बोतल और जग हैं.

ये भी पढ़ें:- बढ़ती गर्मी को लेकर गया के स्कूलों का बदला समय, लू से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, अपनाएं ये तरीका

आधुनिक दौड़ के अनुसार तैयार किया गया सारा बर्तन
दुकानदार सोनू ने Local18 को बताया कि पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं लगाी, तो अपने पूर्वजों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मैं बोतल जग जैसे कई सामान मिट्टी से तैयार कर रहा हूं. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने बताया कि मिट्टी के बोतल में पानी रखकर पीने से कोई नुकसान भी नहीं होगा. पेट के साथ लीवर भी सही रहेगा, क्योंकि मिट्टी के बर्तन में पानी उतना ही ठंडा रहता है, जितना शरीर के लिए फायदेमंद है. यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. मिट्टी का बोतल और मिट्टी का जग लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं. पानी-पीने के साथ-साथ गिफ्ट देने के लिए भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. बढ़ते आधुनिक जमाने के टेक्नोलॉजी के अनुसार बोतल तैयार किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool