Elon Musk arrives in Beijing, China | भारत-यात्रा टालने के बाद मस्क के चीन पहुंचने की खबर: टेस्ला के सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर रोलआउट की तैयारी, डेटा ट्रांसफर पर भी बात संभव

बीजिंग12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दुनिया के तीसरे अमीर कारोबारी एलन मस्क: फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

दुनिया के तीसरे अमीर कारोबारी एलन मस्क: फाइल फोटो

भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क के चीन के बीजिंग शहर पहुंचने की खबर है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क यहां सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा कर सकते हैं।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर के एल्गोरिदम को ट्रेन करने के लिए चीन में एकत्र किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने मंजूरी पर भी मस्क की चर्चा हो सकती है। FSD को लाखों टेस्ला कस्टमर्स की कारों से कलेक्ट किए वीडियो से ट्रेनिंग दी जाती है।

टेस्ला ऑटोपायलट टीम के मेंबर धवल श्रॉफ बताते हैं कि हम भारी मात्रा में उस डेटा को प्रोसेस करते हैं कि कॉम्प्लेक्स ड्राइविंग सिचवेशन में रियल ह्यूमन ड्राइवर्स ने कैसे एक्ट किया। फिर हम इसकी नकल करने के लिए कंप्यूटर न्यूरल नेटवर्क को ट्रेन करते हैं।

इलॉन मस्क के प्राइवेट प्लेन गल्फस्ट्रीम G550 के लैंडिंग की तस्वीर। रजिस्ट्रेशन कोड N272BG के साथ यह प्लेन स्पेसएक्स के तहत रजिस्टर्ड है। सोशल मीडिया यूजर यान चांग ने ये तस्वीरें X पर शेयर की है।

इलॉन मस्क के प्राइवेट प्लेन गल्फस्ट्रीम G550 के लैंडिंग की तस्वीर। रजिस्ट्रेशन कोड N272BG के साथ यह प्लेन स्पेसएक्स के तहत रजिस्टर्ड है। सोशल मीडिया यूजर यान चांग ने ये तस्वीरें X पर शेयर की है।

2021 से शंघाई में स्टोर हो रहा टेस्ला के चीनी ड्राइवर्स का डेटा
टेस्ला ने 2021 से अपनी चीनी फ्लीट के एकत्र किए गए डेटा को शंघाई में स्टोर किया है और अमेरिका में इसे ट्रांसफर नहीं किया है। टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनॉमस वर्जन FSD लॉन्च किया था।

ग्राहकों की मांग के बाद भी अभी तक FSD चीन में उपलब्ध नहीं
ग्राहकों के आग्रह के बावजूद इसे अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि इस महीने टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए FSD उपलब्ध करा सकता है।

25 अगस्त, 2023 को FSD 12 का उपयोग करते हुए मस्क की ड्राइव के लाइवस्ट्रीम का एक फ्रेम।

25 अगस्त, 2023 को FSD 12 का उपयोग करते हुए मस्क की ड्राइव के लाइवस्ट्रीम का एक फ्रेम।

चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है टेस्ला
टेस्ला ने चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इसकी शंघाई में मौजूद फैक्ट्री दुनिया में टेस्ला की सबसे बड़ी फैक्ट्री है। टेस्ला भारत में भी अपनी फैक्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए मस्क पिछले हफ्ते भारत आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने दौरा टाल दिया।

चीन में चल रहा देश का सबसे बड़ा ऑटो शो
मस्क की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बीजिंग में ऑटोशो चल रहा है। ये पिछले हफ्ते शुरू हुआ है और 4 मई को खत्म होगा। चीन के सबसे बड़े ऑटो शो में टेस्ला कोई बूथ नहीं है। उसने आखिरी बार 2021 में इसमें भाग लिया था।

मस्क को 21-22 अप्रैल को भारत आना था
इससे पहले खबर थी की एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत में रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा टेस्ला के CEO और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से मुलाकात करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool