कुंदन कुमार/गया :- गया के बोधगया में जापानी महिला यूको मोमोसे को झांसे में डालकर नशीला स्प्रे छीड़ककर दो लाख जापानी येन के साथ लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य कागजात लूट ली गई है. कहा जा रहा है कि महिला अपने पति अनूप कुमार के साथ जापान जाने के लिए बोधगया बकरौर से गया एयरपोर्ट के लिए निकल रही थी, तभी वर्मी बिहार बौद्ध मठ के समीप एक युवक ने इनकी गाड़ी को हाथ दिया और मोबिल गिरने की बात कही. लेकिन उनकी बात को अनसुना करते हुए दोनों आगे बढ़ गए. फिर पीछे से तीन और व्यक्ति ने गाड़ी में आग लगने की आवाज लगाई. गाड़ी का शीशा नीचे कर उतरने लगे, तो अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी में नशीला स्प्रे छीड़ककर सभी को बेहोश कर दिया और सारा सामान लूट लिया. घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है.
एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
होश आने पर उन लोगों ने देखा कि उनका लैपटॉप बैग, जापानी येन, पासपोर्ट और कागजात गायब थे. उसके बाद महिला के पति अनूप कुमार के भाई जो गाड़ी चला रहे थे, उसने अन्य जगह पर फोन से जानकारी दी. तभी पता चला कि चार लोग रिजर्व ऑटो से गया के लिए जा रहे हैं. एजेंट के माध्यम से ऑटो ड्राइवर को सूचना मिली की उनके ऑटो में बैठे सभी लोग अपराधी हैं और विदेशी महिला का सामान लुटकर भाग रहे हैं. ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को अमवां गांव की तरफ मोड़ दिया, जिसका अपराधियों ने विरोध किया. तीन अपराधी बैग और रुपए लेकर भाग निकले, जबकि एक अपराधी पास लगे मक्का के खेत में छुप गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
एक हुआ गिरफ्तार, बरामद हुआ यह सामान
इसके बाद इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर एक अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इसके पास से लैपटॉप और पासपोर्ट समेत कई कागजात बरामद किया गया. पुलिस लैपटॉप की जांच कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है. इस सम्बंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि इस मामले मे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और जापानी मुद्रा के साथ फरार तीन अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- सास बनी सौतन! दामाद के साथ ही चला प्यार का चक्कर, आपत्तिजनक हालत में ससुर ने पकड़ा, तो हो गया ‘कांड’
पर्यटक स्थल के लिए ठीक नहीं
पीड़ित अनूप कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना बोधगया पर्यटक स्थल के लिए ठीक नहीं है. बोधगया में देश-विदेश से घूमने के लिए लोग आते हैं. इस तरह की घटना से बोधगया की बदनामी होगी. इसके साथ पर्यटक भी गलत मैसेज लेकर जाएंगे. जो विदेशी एक बार यहां आते हैं, वो दोबारा आने का नाम नहीं लेंगे. बता दें कि जापानी महिला यूको मोमोसे ने बकरौर के युवक अनूप कुमार से कई वर्ष पूर्व में शादी की थी. ये दोनों मिलकर एक प्रेमा मेटा ऑर्फेन सेंटर नामक एनजीओ भी चलाते हैं.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 11:42 IST