पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कमीशनखोरी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया सबसे ज्यादा कमीशन किसमें मिलता है?

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कमीशनखोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि सांसद और विधायक को सबसे ज्यादा कमीशन बस स्टॉप बनाने में मिलता है. जोशी ने कहा कि थोड़ा बहुत मैंने भी लिया था. एक बस स्टॉप बनाने में एक एक लाख रुपये का कमीशन मिलता है. BJP सरकार में मंत्री रहे जोशी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने यह खुलासा राजगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान किया.

जोशी राजगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भाषण देते हुए जोशी ने कहा कि एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपया मिलता है. ये पता है कि सबसे ज्यादा कमीशन अगर किसी सांसद विधायक को मिलता है तो बस स्टॉप में मिलता है. जोशी ने कहा कि मैं साफ बता रहा हूं. मैं झूठ नहीं बोलता. इस दौरान जोशी ने कहा कि थोड़ा बहुत मैंने भी लिया है. सबसे ज्यादा पैसा इसमें ही मिलता है.

सांसद रोडमल नागर पर भी जमकर हमला बोला
इस दौरान दीपक जोशी ने एक कहानी सुनाते हुए राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर पर भी जमकर हमला बोला. जोशी ने नागर पर कई तंज कसे. दीपक जोशी शिवराज सिंह सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. वे पहली बार 2003 में मध्य प्रदेश के देवास जिले की बागली सीट से एमएलए बने थे. उसके बाद उन्होंने देवास की हाटपिपल्या सीट से 2008 और फिर 2013 में चुनाव लड़ा था.

बयान पर राजनीति गरमाने के आसार हैं
दीपक जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे हैं. बीते दिनों बीजेपी में हाशिए पर आ गए थे. उसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. दीपक जोशी की ओर से किए गए इस खुलासे के बाद अब इस पर राजनीति गरमाने के आसार हैं. बहरहाल राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags: Loksabha Election 2024, Madhya pradesh latest news, Rajgarh News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool