जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) और गुजरात एटीएस की टीम ने राजस्थान तथा गुजरात में 300 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग बरामद की है. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के जालोर और जोधपुर से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस टीम में राजस्थान एसओजी और एनसीबी अधिकारी सम्मिलित रहे. दोनों राज्यों से मिले अकूत ड्रग्स को देखकर एनसीबी के अधिकारी हैरान हैं.
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी को करीब दो महीने पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग तैयार करते हैं. इस पर एटीएस ने एनसीबी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. उसके बाद एनसीबी को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. इस कार्रवाई को शनिवार की सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया.
कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
उन्होंने बताया कि एनसीबी और एटीएस की टीम ने शनिवार को जालोर के भीनमाल, जोधपुर के ओसियां तथा गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में दबिश दी. इस दबिश के दौरान राजस्थान-गुजरात में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अब गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही नशा बनाने वाली 4 हाईटेक लैब का खुलासा किया गया है. वहां से कुल 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन और 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है. इस ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई गई है.
जालोर और सिरोही से 15 किलो एमडी बरामद
सबसे पहली रेड राजस्थान के जालोर-सिरोही के पास भीनमाल में की गई. वहां से 15 किलो एमडी और 100 लीटर लिक्विड एमडी मिला है. यहां से अहमदाबाद निवासी मनोहर कृष्णदास, राजस्थान के राजाराम, बजरंगलाल, अहमदाबाद के नरेश और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी रेड पिपलाज गुजरात में की गई. वहां से 500 ग्राम एमडी और 17 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की गई. वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें बनासकांठा निवासी नितेश दवे, वलसाड गुजरात निवासी हरीश सोलंकी, पाली निवासी दीपक सोलंकी व कुलदीप और जोधपुर निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.
जोधपुर में बन रहा था कच्चा माल
सहाय ने बताया तीसरी रेड ओसियां जोधपुर में की गई. वहां एमडी तो नहीं मिली लेकिन उसे बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है. वहां से जोधपुर के ओसियां निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार किया गया. यह मेडिकल स्टोर संचालक भी है. उन्होंने बताया कि चौथी रेड अमरेली गुजरात में की गई. वहां से तिरुपति कैंप इंडस्ट्री में रेड कर 6.30 किलो एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की गई. वहां से अमरेली निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को गिरफ्तार किया गया है.
.
Tags: Drug mafia, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 10:47 IST