बाड़मेर. बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके कारण उनके समर्थकों में भारी गुस्सा है. भाटी के सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई के विदेश में रह रहे गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी. इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के बालोतरा स्थित ऑफिस पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना भी दिया. लोगों ने रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ाने और ऐसा कमेंट करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
इसके बाद रविन्द्र सिंह भाटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों के संबोधित किया. इसके साथ ही रविंद्र भाटी की पुलिस बातचीत भी हुई. बताया गया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रविंद्र सिंह भाटी को सुधरने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. गौरतलब है कि रविन्द्र सिंह भाटी है शिव सीट से विधायक और लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं. बाद में पुलिस से बातचीत के बाद रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों ने अपना धरना खत्म कर दिया.
कल मेरे कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेंटों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार हुआ: रविंद्र सिंह भाटी pic.twitter.com/2zsW1O35iq
— LP Pant (@pantlp) April 27, 2024
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Barmer news, Loksabha, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 23:35 IST