रायबरेली: बदलते दौर के साथ ही खेती किसानी में भी बदलाव हो रहा है. लोग धान, गेहूं की फसल छोड़ कम समय में तैयार होने वाली फसलों की खेती कर रहे हैं. जिससे वह कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसी कड़ी में रायबरेली के रहने वाले मैकूलाल भी अपनी एक बीघा पुश्तैनी जमीन पर पारंपरिक खेती छोड़ खरबूजे की खेती कर रहे हैं. जिससे वह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
मैकूलाल बताते हैं कि वह पहले धान, गेहूं की फसल की ही खेती करते थे. लेकिन उनके घर के बगल के रहने वाले मुखिया ने उन्हें खरबूजे की खेती करने की सलाह दी और बताया कि यह बेहद कम समय में तैयार होने वाली फसल है. साथ ही इसमें लागत भी काम आती है. मुखिया की सलाह मानकर उन्होंने खरबूजे की खेती शुरू कर दिया, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. वह कहते हैं कि उनके पड़ोसी के आइडिया ने उनके जीवन में काफी बदलाव ला दिया.
इस तरह करें खरबूजे की खेती
मैकूलाल बताते हैं कि खरबूजे की खेती के लिए खेत की जुताई करके खेत में क्यारी बना दी जाती है. उसके बाद उस पर पॉलीथीन बिछाकर उसमे छेद करके बीज की बुवाई की जाती है. बीज की बुवाई के 80 से 90 दिन में फसल तैयार हो जाती है. वह बॉबी प्रजाति के खरबूजे की खेती कर रहे हैं. क्योंकि यह एक उन्नति किस्म की प्रजाति है. जिसकी बाजारों में अधिक मांग रहती है और मुनाफा भी अधिक होता है.
खरबूजे की खेती में लागत कम मुनाफा ज्यादा
मैकूलाल बताते हैं कि खरबूजे की खेती में एक बीघा जमीन पर 40 से 50 हजार रुपए की लागत आती है. तो वहीं लागत के सापेक्ष सीजन में एक से डेढ़ लाख की आसानी से कमाई हो जाती है. खेतों में तैयार खरबूजे की फसल को वह रायबरेली और हैदरगढ़ की बाजार में बिक्री के लिए भेजते हैं .जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
.
Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 21:11 IST