New-voters-will-be-able-to-get-Voter-ID-card-made-till-May-4-know-here-what-will-be-the-process. – News18 हिंदी

पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा अभी भी नए वोटरों को रजिस्टर करने का मौका दिया जा रहा है. नए वोटर जरुरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं और लोकसभा चुनावों के लिए मतदान कर सकते है. नए वोटर फॉर्म-6 भरने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करवाने के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है. वोटर आईडी कार्ड बनाने की यह प्रक्रिया 4 मई तक जारी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में सातवें यानी आखरी चरण में मतदान होगा. 1 जून को होने वाले आखरी चरण के मतदान में हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों सहित 6 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिए भी मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कुल 56.77 लाख वोटर रजिस्टर है, जिसमे 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1.60 लाख वोटर रजिस्टर है.

ऐप के माध्यम से वोटर चेक कर सकते हैं अपना नाम
मनीष गर्ग ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप और वोटर हेल्पलाइन पोर्टल पर कोई भी वोटर अपना नाम आसानी से चेक कर सकता है. ऐप के माध्यम से बिना इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड(EPIC) नंबर डाले, केवल नाम डालकर वोटर अपने वोट की जानकारी हासिल कर सकता है. इसके साथ ही ऐप के माध्यम से वोटर अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी भी हासिल कर सकता है. 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं से राज्य निर्वाचन अधिकारी ने आग्रह किया कि वे आगे आकर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाए और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बने.

Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool