01
बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जमुई पहुंचकर लौह अयस्क वाले इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के अधिकारी के साथ जमुई के डीएम भी मौजूद रहे. लौह अयस्क वाले जगह का मुआयना करने के बाद धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मैग्नेटाइट मिनरल के दो ब्लॉक सिकंदरा प्रखंड इलाके में पाए गए हैं. जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा दोनों ब्लॉक को चिह्नित कर रिपोर्ट बिहार सरकार से भारत सरकार को दे दिया गया है. बिहार सरकार के द्वारा दोनों ब्लॉक के नीलामी की तैयारी लगभग फाइनल स्टेज में है. स्थल पर जो जमीन है, उसे चिह्नित किया जा रहा है, जो भूमि है, उसका क्लासिफिकेशन भी हो रहा है कि कौन सी जमीन वन विभाग की है, रैयत है, या फिर सरकारी है. यह कार्रवाई लगभग फाइनल स्टेज में है. निकट भविष्य में अगले महीने आचार संहिता खत्म होने के बाद नीलामी की प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. इन दोनों ब्लॉक में मैग्नेटाइट लौह अयस्क है जो लगभग 45 मिलियन टन का भंडार है, जिसका मार्केट वैल्यू आज के हिसाब से 2500 करोड़ रुपये है.