हिमाचल: हिमाचल में 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. दरअसल, हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर पहले कांग्रेस के विधायक थे.
बता दें इन 6 सीटों में से अभी धर्मशाला, लाहौल स्पीति और बड़सर सीट को होल्ड पर रखा गया है. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से चैतन्य शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था, जिससे कांग्रेस कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी हार गए थे. इसके बाद सभी 6 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दिया था. इसके बाद कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक 23 मार्च को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए थे. भाजपा ने सभी 6 बागियों को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
.
Tags: By election, Himachal pradesh news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 20:33 IST