सनन्दन उपाध्याय/बलिया : कहते हैं प्यार अंधा होता है. क्या प्यार सच में इतना अंधा होता है की लोग अपने मां-बाप के प्रति फर्ज को भी अनदेखा कर देते हैं. जी हां, ऐसा ही एक प्रेम प्रसंग बलिया के श्रीपतिपुर में देखने को मिला जिसकी कहानी सबको हैरान और परेशान कर गई. यह घटना जनपद बलिया के थाना दोकटी क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) का है.
जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार मौर्य पुत्र राजेश कुमार मौर्य का काफी दिनों से दलन छपरा मौजा के जमीन बढ़ी गांव की स्वजातीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि रोज ये प्रेमी-प्रेमिका मोबाइल से बातचीत और चैटिंग कर रहे थे. लेकिन कल देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी के घर मिलने पहुंच गई. घर पर मौजूद परिजनों के होश उड़ गए, उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को फोन करके बुला दिया और प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
काली मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी
प्रेमी-प्रेमिका को जब पुलिस थाने पर लेकर आई तो वहां दोनों ने अपने आप को बालिग बताया और कहा कि अब हम अपने मर्जी से शादी करना चाहते हैं और एक ही जाति के हैं. एक दूसरे से हम बेपनाह प्यार करते हैं. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों का मानना था कि जिन बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया. वह आज हमें अधिकारों का ज्ञान दे रहे हैं. अंत में मुरली छपरा के काली मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है.
शादी में पुलिस नहीं बन सकती बाधक
जब लोकल 18 इस मामले पर जानकारी लेने का प्रयास किया तो दोकटी थाना अध्यक्ष मदन पटेल ने कहा कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका शादी कर चुके हैं. इन्होंने बालिग होने का प्रमाण दिया है. जिसके आधार पर उन्होंने शादी कर लिया, चुकी दोनों नाबालिग नहीं थे इसलिए पुलिस इनके विवाह में बाधक नहीं बन सकती है.
.
Tags: Ballia news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 19:19 IST