पटना और दरभंगा के बाद गोपालगंज में आग ने बरपाया कहर, 100 से अधिक घर जलें, मची अफरातफरी 

हाइलाइट्स

धरहरा मेला व ओझवलिया में 1 करोड़ से अधिक की क्षति का अनुमान, अगलगी के दौरान फटे कई सिलिंडरपूरे गांव में मची अफरा-तफरी, घंटों बाद पहुंचीं दमकल की छोटी गाड़ी, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश 

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

 गोपालगंज. बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने की घटनाएं बढ़ गयी है. राजधानी पटना और दरभंगा के बाद गोपालगंज में सिलिंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से 100 से अधिक घर जल गयें. घटना कटेया प्रखंड के धरहरा मेला व ओझवलिया गांव में शुक्रवार की दोपहर की है.

सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग का कहर इस कदर टूटा की पल भर में सैकड़ों परिवारों के अरमान खाक में मिल गये. भीषण अगलगी की घटना में सौ से अधिक घर जलकर राख हो गये. आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति झुलस गया. लगभग आधा दर्जन बाइक, 25 बकरिया से 10 मुर्गी भी जल गयीं. झुलसे हुए युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी.

Patna Hotel Fire: पटना के होटल में लगी भीषण आग, कई लोग बिल्डिंग में फंसे, रेस्क्यू जारी

कई गांवों से हजारों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. इस घटना में करीब एक करोड़ से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर काफी तेज हवा चल रही थी. इसी बीच धरहरा मेला गांव के चंवर में अचानक आग लग गयी. अभी लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और धरहरा मेला गांव के दलित बस्ती में आग फैल गयी.

घरों में रखे सिलिंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बस्ती में रहने वाले अनवर बस्फोर अमेरिका बास्फोर, फारूक बास्फोर, नंदू बास्फोर, बृजपाल राम, प्रदुमन राम, यदुनंदन राम, नंदलाल राम, जदू लाल राम, हीरालाल राम, राजेंद्र राम, सुनील राम, राजन राम, ललन राम, चंदन राम सहित सैकड़ो लोगों के घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया.

पटना किराना स्टोर के मालिक बोले- आग की लपटों को देखकर परमपिता परमेश्वर की आ रही थी याद, हवा के रुख ने हमें बचाया

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी कोशिश की, लेकिन न तो आग पर काबू पाया जा सका और न ही किसी भी घर में रखे सामान निकाले जा सके. सैकड़ों घरों में रखे अनाज, कपड़ा, गहना सहित सभी सामान जलकर राख हो गये. कई घरों में नगद भी रखे गये थे. सब जलकर राख हो गये. हवा व आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सभी लोग विवश दिखे.

पटना में घटी दिल दहला देने वाली घटना, बिल्डिंग से अचानक आने लगी चीख पुकार, जानें फिर क्या हुआ?

घंटो बाद पहुंची दमकल, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

घटना स्थल पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा. आग लगते ही ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. फिर भी समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी. दमकल कर्मियों का कहना था कि कई जगहों पर आग लगी हुई है. सभी गाड़ियां आग बुझाने चली गयी हैं. पूरी बस्ती जल जाने के बाद दमकल घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जाती रही. स्थानीय पदाधिकारीयों ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल को भी सूचित कर दिया गया था. राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. जांच करायी जा रही है. प्रशासन सभी पीड़ितों को नियमानुकूल सहायता उपलब्ध करायेगा.

Tags: Bihar News, Fire, Gopalganj news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool