मुंबई. बॉलीवुड इतिहास की 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात की जाएगी तो 1957 में रिलीज हुई ‘मदर इंडिया’ (Mother India) का नाम सबसे पहले आएगा. बॉलीवुड की ये कल्ट और क्लासिक फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई थी. लेकिन इस फिल्म को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में वाहवाही मिली थी. इस फिल्म को हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स ने भी सलाम ठोका था. इस फिल्म के सेट पर 1 भयानक हादसा भी हो गया था. सेट पर भीषण आग लग गई थी. इस भीषण आग में उस दौर की सुपरस्टार ‘नरगिस’ (Nargis) की जान अटक गई थी. नरगिस इस आग में फंस गईं थीं, ये देख फिल्म का 1 एक्टर उनकी जान बचाने के लिए धधकते शोलों में कूद पड़ा. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में नरगिस को जान पर खेलकर आग से बचाकर बाहर ले आया. एक्टर की इसी अदा पर नरगिस दिल हार बैठीं और राज कपूर के साथ अपने 7 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर उसे अपना पति परमेश्वर बना लिया. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नरगिस के पति सुनील दत्त थे.