नोएडा के इन गांवों में आ रही मेट्रो, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, बिछेगी एलिवेटेड लाइन, दादरी को भी होगा फायदा

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अब नोएडा के कई गांवों को मेट्रो का तोहफा दे दिया है. प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के दो गांवों में मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है. करीब ढ़ाई किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर सिर्फ दो स्‍टेशन होंगे लेकिन इस ट्रैक से नोएडा के करीब एक दर्जन गांवों को मेट्रो फेसिलिटी मिलने जा रही है.

प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो तक चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के विस्‍तार को मंजूरी दे दी है. यह लाइन अब जैतपुर डिपो से आगे बोडाकी तक चलेगी. ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव स्‍वीकृत कर दिया गया है.

कौन कौन से होंगे स्‍टेशन

ग्रेटर नोएडा एक्‍वा लाइन मेट्रो के 2.6 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड ट्रैक पर सिर्फ दो स्टेशन जुनपत और बोडाकी होंगे. हालांकि इन दोनों स्‍टेशनों के आसपास मौजूद पल्‍ला गांव, चिटहेरा, बिसरख, दनकौर, धौलाना, हजरतपुर, बैशपुर, गुलिस्‍तानपुर, रामपुर जागिर आदि को मेट्रो की सुविधा आसानी से मिलेगी.

दादरी के लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

इन दो स्‍टेशनों के बन जाने से दादरी के लोगों के लिए आसानी हो जाएगी. इससे दादरी, गेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली तक के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी. अभी दादरी के लोग अलग-अलग जगहों और वाहनों से एनसीआर के इन शहरों में जाते हैं.

बोडाकी में बन रही इंडस्ट्रियल टाउनशिप और लॉजिस्टिक हब

बोडाकी के आस-पास के गांवों की जमीन पर मल्टीमॉडल टांसपोर्ट हब, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब, इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है. ऐसे में मेट्रो का विस्‍तार यहां तक हो जाने से यहां तक आने जाने में बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. बोड़ाकी के आसपास सात गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर ये परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए करीब 80 फीसदी जमीन अधिग्रहित हो चुकी है.

बोड़ाकी में रेलवे टर्मिनल भी बनेगा. इसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा व उसके आसपास रहने वाले लोगों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेनें यहीं से मिल जाएंगी. इसके अलावा यहां अंतरराज्यीय व स्थानीय बस अड्डा भी बनाए जाने की योजना है.

Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Metro facility

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool