मुंबई. बॉलीवुड में हीरो बनने के लिए लुक को बेहद तरजीह दी जाती रही है. 100 साल से ज्यादा के सिनेमा इतिहास में हीरो के लुक से आज भी लोगों का ध्यान नहीं हट पाया है. हीरो के लिए अच्छा लुक होना जरूरी है, लेकिन अच्छा लुक हो कोई हीरो बन जाए ये बिल्कुल जरूरी नहीं है.
ऐसा ही साबित करती है पूर्व मुख्यमंत्री के पोते के करियर की कहानी. 6 फीट 4 इंच की हाइट, धाकड़ बॉडी और सुंदर चेहरा भी हीरो बनाने में फेल रही है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह की. अरुणोदय सिंह राजनीतिक परिवार के वारिस हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री रहे अरुणोदय सिंह के दादा
अरुणोदय सिंह के दादा अर्जुन सिंह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. इतना ही नहीं विरासत की सियासत में अरुणोदय सिंह के पिता भी कई बार के विधायक हैं. इसके बाद भी अरुणोदय सिंह ने राजनीति की राह त्याग फिल्मी सफर पर चलने का फैसला लिया. हीरो बनने का सपना लिए मुंबई पहुंचे अरुणोदय सिंह को बतौर हीरो तो कम ही किरदार मिले. लेकिन विलेन बनकर अरुणोदय ने बड़े-बड़े हीरोज की हेकड़ी निकाली है. इसके बाद OTT अरुणोदय के करियर में वरदान साबित हुई. OTT सीरीज ने ही अरुणोदय को शोहरत दिलाई और मीम्स की दुनिया में उनके डायलॉग्स को जगजाहिर कर दिया.
साल 2008 में शुरू किया था करियर
अरुणोदय सिंह ने साल 2008 में शॉर्ट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सिकंदर, ऐसा, मिर्च जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए. ‘ये साली जिंदगी’ और 2012 में आई फिल्म ‘जिस्म-2’ में भी अरुणोदय सिंह ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. लेकिन फिर भी अरुणोदय सिंह की बतौर हीरो किस्मत नहीं चमकी. तो फिर अरुणोदय सिंह ने विलेन के किरदारों में भी अपनी छाप छोड़ी. साल 2014 में आई फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में अरुणोदय सिंह ने धाकड़ विलेन का किरदार निभाया.
इसके बाद लगातार फिल्में करते रहे. अरुणोदय सिंह अब तक अपने करियर में 27 फिल्में और सीरीज में काम कर चुके हैं. साल 2018 में आई ओटीटी सीरीज ‘अपहरण’ से अरुणोदय सिंह ने लोगों के जहन में अपनी छवि बना डाली. इस सीरीज में अरुणोदय सिंह के किरदार को जमकर पसंद किया गया था. इस किरदार के मीम्स आज भी इंटरनेट की दुनिया में घूमते रहते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 22:44 IST