Bsf Caught Pakistani Citizen From The Border In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

BSF caught Pakistani citizen from the border in Punjab

भारत-पाकिस्तान सीमा।
– फोटो : फाइल

विस्तार


सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने मंगलवार को अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को काबू किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक बल की एक टुकड़ी कल जिले में पाकिस्तान के साथ सटे बॉर्डर पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर बॉर्डर के पास पहुंचे एक व्यक्ति को आवाज लगाकर चेतावनी दी। इसके तुरंत बाद ही बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया और मुख्यालय ले गए। 

पूछताछ के दौरान उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की बात सामने आई। उसके पास से दस्तावेजों या किसी अन्य चीज बरामद होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी। बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने पूछताछ के बाद मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool