Bus service starts from srinagar garhwal to khirsu and paithani – News18 हिंदी

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी, खिर्सू समेत सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है. अब इस क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर आने या श्रीनगर से पैठाणी जाने के लिए यातायात संबधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. लंबे इंतजार के बाद अब श्रीनगर गढ़वाल से पैठाणी के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. बस सेवा शुरू होने से अब इन क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है. इससे पहले तक बस सेवा न होने से पैठाणी, खिर्सू समेत इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों के लोग प्राइवेट वाहनों से ज्यादा किराया खर्च कर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचते थे. बस सेवा की आवश्यकता और ग्रामीणों की मांग के बाद यहां गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (GMOU)द्वारा बस सेवा शुरू कर दी गई है.

स्थानीय विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन द्वारा संचालित बस सेवा का लाभ श्रीनगर-पैठाणी मार्ग पर आवाजाही करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. जरूरत के अनुसार आने वाले समय में अतिरिक्त बस सेवा भी शुरू की जाएगी. श्रीनगर गढ़वाल से शुरू हुई बस सेवा का रूट श्रीनगर-खिर्सू, मैलसैंण, चोपड़ा, बूंखाल होते हुए पैठाणी रहेगा.

हर रोज एक बजे रवाना होगी बस

डॉ रावत ने आगे कहा कि इस मार्ग पर बस सेवा का संचालन होने से आम जनमानस को काफी लाभ मिलेगा. पैठाणी मार्ग पर बस सेवा शुरू होने का निश्चित समय रखा गया है. प्रतिदिन दोपहर एक बजे बस श्रीनगर गढ़वाल के GMOU बस स्टेशन से पैठाणी के लिए रवाना होगी. बस खिर्सू, मैलसैंण, चोपड़ा, गोदा, बुंखाल, नलई, मरगांव कोठी, पाटुली, पज्याणा, कनाकोट, धौलाण व चुठाणी होते हुए शाम को 4 बजे अपने गंतव्य पैठाणी पहुंचेगी. खिर्सू तक का किराया 50 रुपये और अंतिम स्टेशन पैठाणी तक के लिए 100 रुपये किराया रखा गया है.

Tags: Local18, Pauri Garhwal, Pauri news, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool