You can study in B.Tech from this college of Meerut, fees are also very low, know the process – News18 हिंदी

रिपोर्ट-विशाल भटनागर
मेरठ. अगर आप भी बीटेक या एमटेक से संबंधित कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन प्राइवेट संस्थान में महंगी फीस होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे सभी युवाओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक अच्छा अवसर लेकर आया है. विवि परिसर में स्थित छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज इसके लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां शासन द्वारा निर्धारित फीस के अनुसार ही स्टूडेंट्स को बीटेक और एमटेक सभी पाठ्यक्रम में अध्ययन कराया जा रहा है.

सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर नीरज सिंघल के‌ अनुसार ये कॉलेज एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां शासन की ओर से तय फीस के अनुसार स्टूडेंट को बीटेक, एमटेक में अध्ययन कराया जाता है. उन्होंने बताया जो स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहते हैं वो तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सात विषय में पढ़ाई
प्रोफेसर सिंघल ने जानकारी दी कि कॉलेज में बीटेक के सात कोर्स चलाए जा रहे हैं. इसमें बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग सहित कुल 7 कोर्स हैं. यहां कोर्स करने वाले युवाओं को जॉब दिलाने के लिए रोजगार मेला लगाया जाता है. पिछले 3 साल में 60% से अधिक युवाओं को कैंपस में ही प्लेसमेंट मिल गया. एक स्टूडेंट को बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी करने के बाद 21 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी मिल गयी

हॉस्टल भी मिलेगा
बीटेक कोर्स के लिए 90000 सालाना रुपए फीस तय की गई है. एमटेक के लिए यह फीस 70000 रुपए है. इसी के साथ स्टूडेंट के लिए हॉस्टल की सुविधा भी है. इसके लिए बेहद कम शुल्क लिया जाता है. सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में मेरठ के साथ गोरखपुर, सीतापुर, लखनऊ, वाराणसी, रायबरेली और अन्य जनपदों के स्टूडेंट भी अध्ययन करने आते हैं.

Tags: College education, Local18, Meerut city news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool