सफेद रंग के आउटफिट्स से गुलजार था एक्ट्रेस का वार्डरोब, ब्लॉकबस्टर से आया ट्रेंड, व्हाइट साड़ी में ढाया था कहर

नई दिल्ली. साल 1989 की वो ब्लॉकबस्टर जिसमें इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को दुधिया सफेद रंग के कपड़ों में पेश किया. जहां लोग इस कलर को पहनने से परहेज करते थे. वही इस फिल्म के बाद व्हाइट कलर का क्रेज बढ़ गया था.

साल 1989 की वो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है चांदनी. जिसे इंडस्ट्री के दिग्गज यश चोपड़ा ने बनाया था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. दर्शकों ने तो इस लव स्टोरी को दिल से स्वीकार कर लिया था. यश चोपड़ा का एक्सपेरिमेंट भी कमाल साबित हुआ था. ये उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में यश चोपड़ा ने श्रीदेवी को व्हाइट कलर के ड्रेसेज में ऐसे लोगों के सामने पेश किया था कि व्हाइट कलर का ट्रेंड सेट कर दिया था. खुद दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का वार्डरोब भी सफेद आउटफिट से गुलजार था.

राज बब्बर की हीरोइन, जिसकी फिल्म पर दर्ज हुए थे 34 केस, 4 बार इश्क में पड़कर भी एक्ट्रेस को नहीं मिला सच्चा प्यार

आसान नहीं था चांदनी को बनाना
इस फिल्म को बनाने से पहले यश चोपड़ा को इसमें काफी बदलाव करने पड़े थे. पहले ये फिल्म किसी और कहानी के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में यश चोपड़ा ने इसमें काफी बदलाव किए और फिल्म को रिलीज किया. इस फिल्म को खरीदने से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी मना कर दिया था. उनका मानना था कि ये फिल्म हिट साबित नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म रिलीज हुई और फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए.

sridevi

वो एक्ट्रेस जिसने हर किरदार से साबित किया कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है.

श्रीदेवी ने व्हाइट साड़ी में ढाया था कहर
ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म चांदनी में श्रीदेवी ने व्हाइट सूट, व्हाइट साड़ी, व्हाइट स्कर्ट और व्हाइट ड्रेसेज पहनकर खूब कहर ढाया था. यूं तो सफेद रंग को सिंपल कलर माना जाता है. लेकिन फिल्म में दुधिया सफेद कपड़ों में लिपटी चांदनी को देख कोई भी उनकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाया था. खासतौर पर फिल्म के एक गाने आ मेरी जान, मैं तुझमें अपनी जान रख दूं… इस गाने में तो सफेद सूट में श्रीदेवी बला की खूबसूरत लगी थीं. व्हाइट सूट, लंबे बाल, बड़ी-बड़ी आंखें, काले रंग की छोटी सी बिंदी में श्रीदेवी को जिस तरह लुक दिया गया था वो काबिल-ए-तारीफ है.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की ‘चांदनी’ सफेद रंग और इससे मिलते जुलते शेड्स, यानी सिल्वर कलर जैसे रंग पहनना पसंद करती थी. अक्सर एक्ट्रेस पार्टी हो या दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर, वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिश्नल, श्रीदेवी का वार्डरोब सफेद रंग के कपड़ों से गुलजार था. वह ज्यादातर व्हाइट कलर के कपड़ों में ही नजर आती थीं.

Tags: Bollywood actress, Sridevi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool