कम पैसों में दिखना है शादी के दौरान खूबसूरत? यहां से किराए पर लें डिजाइनर लहंगा!

रिया पांडे/दिल्लीः भारत में शादियों का सीजन चल रहा था. हालांकि खरमास के कारण शादियों के इस सीजन में एक महीने का ब्रेक लग गया है. जनवरी 2024 में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 से 31 जनवरी तक यानी 9 दिन शादी के शुभ दिन हैं. इस दौरान खूब धूम धाम से लोग शादी कर पाएंगे.

अपनी शादी में हर ब्राइड खूबसूरत और सबसे अलग लुक की चाह रखती है. हालांकि भारी भरकम डिजाइनर लहंगे पर इतने पैसे खर्च करने के बाद आप अपने उसी ब्राइडल लहंगे को शादी के बाद उतना नहीं पहन सकती हैं. साथ ही डिजाइनर लहंगों की कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है.ऐसे में अगर आपका मन किसी शादी या पार्टी में डिजाइनर लहंगा पहनने का है और आपका बजट खरीदने के लिए जवाब नहीं दे रहा तो आप इन लहंगों को खरीदने के बजाय किराये पर भी ले सकती हैं.तो चलिए, इसलिए आज हम आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जहां से आप ब्राइडल और नॉन ब्राइडल दोनों लोग लहंगा रेंट पर ले सकती हैं.

सीजन के हिसाब से बदल जाते हैं लहंगे का डिजाइन
यह दुकान साउथ दिल्ली के सेंट्रल मार्केट में स्थित है, जो लालजी रेंट ए पार्टी ड्रेस के नाम से पूरे दिल्ली NCR में मशहूर है. इस दुकान की संचालक महक ने बताया कि उनकी दुकान 65 साल से भी ज्यादा पुरानी है. यहां पर आपको मेहंदी, हल्दी, ब्राइडल और नॉन ब्राइडल सभी प्रकार के लहंगे और गाउन रेंट पर मिलेंगे. दुकान पर लहंगे को कस्टमाइज करवा के कस्टमर को भी सुविधा मिलती है. दुकान पर उपलब्ध लहंगों की कीमत ₹3000 से लेकर 50000 रुपए तक है. इस दुकान की विशेषता यह है कि यहां सीजन के हिसाब से लहंगे का डिजाइन बदलता रहता है, और यहां बॉलीवुड स्टाइल के भी लहंगे भी उपलब्ध हैं.

क्या है लहंगा रेंट पर लेने की प्रक्रिया?
अगर आप एक लहंगा रेंट पर लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक डिज़ाइन पसंद करना होगा . जो लहंगा आप रेंट पर लेना चाहते हैं उसका भुगतान एडवांस में करना होगा. साथ ही, जितना लहंगे का रेंट है, उतना ही राशि आपको सुरक्षा राशि के तौर पर जमा करना होगा. जब आप आउटफिट को वापस लौटाने के लिए वापस आते हैं, तो आपको यह सुरक्षा राशि वापस मिल जाएगी. अगर आप लहंगे को 5 दिनों से ज्यादा के लिए ले जाना चाहते हैं तो आपको 10% अतिरिक्त शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. आप इस लहंगे को भारत के किसी भी क्षेत्र से रेंट पर ले सकते हैं, क्योंकि यहां ऑनलाइन व्यवस्था भी उपलब्ध है.

जानें टाइम और लोकेशन
लालजी रेंट ए पार्टी ड्रेस की ये दुकान सुबह 11:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. इस दुकान का नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है. ज्यादा जानकारी के लिए 9811477044 पर कॉल भी कर सकते हैं.

Tags: Delhi news, Life18, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool