कुंदन कुमार/गया:- बिहार के गया में एक ऐसी दुर्घटना हुई, जिसने लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी में डाल दिया. यहां सड़क पर खड़ी एक बुलेट गाड़ी में अचानक आग लग गई. इसके बाद यह धुं-धुंकर जलने लगी और कुछ समय बाद गाड़ी का नामों-निशान मिट गया. मामला जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर स्थित इमामगंज मोड का है. कहा जा रहा है कि बुलेट सवार युवक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर एक होटल में नाश्ता करने लगा. तभी उनके गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. आग के कारण बुलेट का अगला टायर, तेल टंकी और मशीन पूरी तरह जल चुका है.
जानिए क्या थी पूरी घटना
आग के कारण गाड़ी पूरी तरह जल गई और इस दौरान दो छोटे-छोटे धमाके हुए. बताया जा रहा है कि पहला धमाका बैटरी फटने का था, जबकि दूसरा तेल टंकी में आग लगने का था. लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के बाद आग बुझाने की कोशिश की गई. फिर फायर एक्सटिंगुइसर से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बुलेट का काफी नुकसान हो चुका था. जैसे ही बुलेट में आग लगी, आसपास के सैकड़ों लोग वहां पर जमा हो गए. पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया गया. आग लगने के 10 मिनट के बाद इसपर काबू पाया गया.
नोट:- हैलो..माल तैयार है, मिलिए कोड वर्ड हसीना से, लक्जरी गाड़ी से बेचती थी बच्चा..आधा झारखंड..बंगाल खंभा!
शार्ट सर्किट हो सकती है वजह
बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक का मालिक इमामगंज का रहने वाला है. वह लगभग शाम 4 बजे के करीब हमजापुर मोड़ के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर एक होटल में नाश्ता करने लगा. तभी अचानक से बुलेट में आग लग गई. आग लगने का कारण किसी को समझ में नहीं आया, लेकिन बताया जा रहा है कि बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी. इस घटना में किसी तरह का हताहत तो नहीं हुआ,लेकिन बुलेट मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
.
Tags: Bihar News, Fire, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 11:18 IST