सुमित राजपूत/नोएडा: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोगों ने कॉटन के कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. लोगों ने गर्मियों के लिए स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आप भी कॉटन कपड़ा पहनने के शौकीन हैं, तो नोएडा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट से खरीददारी कर सकते हैं. यहां आपको हर तरह का सूती कपड़ा लेडीज और जेन्ट्स के लिए मिल जाएगा.
यहां आप शॉपिंग करने के साथ फैमिली के साथ बैठकर फूड का भी मजा ले सकते हैं. कॉटन कपड़े में आप यहां से लेडीज और जेंट्स सहित बच्चों के कपड़े खरीद सकते हैं. हर कपड़ा आपको बड़े ही किफायती रेट पर मिलेगा.
मात्र 150 रुपए में खरीदें बच्चों के कॉटन कपड़े
नोएडा हाट में लगने वाले स्टॉल पर कपड़ों के रेट की बात करें, तो बच्चों के यहां पर मात्र 150 रुपए से कपड़े स्टार्ट हो जाते हैं और लेडीज एंड जेट्स के मात्र 200- 250 रुपए से लेकर आप 500 रुपए में कोई भी कपड़ा खरीद सकते है. महिलाओं के लिए, कॉटन नाइट शूट, डेली बीयर, पार्टी बीयर शूट सहित हर प्रकार का कॉटन का कपड़ा आपको यहां मिलेगा. इसके साथ ही जेंट्स में टी – शर्ट, शर्ट, कुर्ता- पजामा और सभी प्रकार के कॉटन के कपड़े आपको बेहद कम दाम में यहां मिल जाएंगे.
यहां मिलेगा कॉटन का सस्ता कपड़ा
नोएडा हाट में स्टॉल लगाने वाली नीता गुप्ता बताती हैं कि अक्सर आदमी सस्ता माल सुनकर घटिया माल उसके दिमाग में आता है. लेकिन यहां स्टॉल पर ऐसा नहीं है. उनके यहां पर हर कपड़ा अपनी क्वालिटी में वेस्ट है, कोई भी कपड़ा सेकंड हैंड नहीं है, सब नया माल होता है. लेकिन हमें सस्ता मिलता है. इसलिए हम सस्ता बेचते हैं, जिससे लोगों की पॉकेट पर भारी भी नही पड़ता है. कम बजट में आपका झोला भर जाएगा.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 21:06 IST