Wild elephants blocked the road for half an hour – News18 हिंदी

अनूप पासवान/कोरबाः आधा दर्जन से अधिक जंगली हाथियों ने आज कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग पर हंगामा मचा दिया. हाथी सड़क पार करते हुए नजर आए, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को आवाजाही करने के लिए रोका गया.

पूरा वाक्या कटघोरा वन मंडल के कोरबी–चोटिया मार्ग का है, जहां एक के बाद एक जंगली हाथी सड़क पार कर रहे थे. हाथियों को देख राहगीरों के वाहन हाथी से 500 मीटर पहले ही रुक गए. बताया जा रहा है कि हाथी जब सड़क पार कर रहे थे इस दौरान एक चार पहिया वाहन गुजरने ही वाली थी कि उसकी नजर अचानक हाथी पर पड़ी. उसने वाहन को तुरंत रोक बैक गेयर लगा कर पीछे भगा. बताया जा रहा है कि हाथी अलग-अलग झुंड में इस इलाके में विचरण कर रहे है. कभी हाथी सड़क के इस पार तो कभी उस पार हो रहे हैं यह नजारा पिछले तीन चार दिनों से बना हुआ है हाथी का झुंड जिस इलाके से गुजर रहा है वहां दहशत का माहौल बना हुआ है गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है.

हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें
वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची और लोगों को आवाजाही करने से रोका इस दौरान तक़रीबन आधे घंटे तक सड़क जाम रहा. हाथियों के झुंड में दो बेबी एलिफेंट भी शामिल है. वन विभाग में ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाए वही किसी तरह का हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें.

Tags: Korba news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool