HRTC के बस में कैसे लगी आग? अचानक धू धूकर जलने लगी, फिर चालक ने दिखाई चालाकी और …

मंडी: धर्मपुर के भराड़ी में शनिवार शाम को खड़ी एचआरटीसी बस में अचानक आग भड़क गई. आनन फानन में लोगों व स्टॉफ ने बस में भड़की आग पर पानी फेंककर काबू पाया. आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि बस स्टेशन में पहुंचने के बाद खड़ी की की थी और इसमें कोई सवारी नहीं थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई.

जानकारी के अनुसार धर्मपुर लखरेहड़ वाया सज्जओपिपलू टिहरा रूट पर रोजाना की तरह शनिवार शाम पांच बजे धर्मपुर से रवाना हुई और तय समय पर स्टेशन पर पहुंची. चालक ने सभी सवारियाें को उतारकर बस को रात्रि ठहराव के लिए भराड़ी स्टेशन लाया. यहां खड़ी करते ही अचानक बस से धुंआ निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते बस के इंजन में आग भड़क गई. थोड़ी ही देर में आग लपटें निकलना शुरू हो गई. इस पर मौके पर मौजूद चालक ने साथ लगती दुकानों से पानी की बाल्टी ली और आग बुझाने में लग गया. इसी के साथ अन्य लोग आग बुझाने में जुट गए.

सैलून में घुसा सांड, दुकान पर रखे सामान की कुछ ऐसे की जांच, बाल काटने वाल के फुले हाथ-पांव… वीडियो वायरल

कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना बस के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही मैकेनिकल टीम मौके पर पहुंच गई है. यह टीम घटना को लेकर जांच पड़ताल करेगी और तथ्य जुटाएगी. यह बस रोजाना यात्रियों से भरी हुई होती है. ऐसे में बीच रूट में ही यदि बस आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था.  उधर, एचआरटीसी धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि घटना का पता चलते ही टीम मौके के लिए भेजी है. टीम जांच पड़ताल करेगी और रिपोर्ट देगी. फिलहाल शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है.

Tags: Himachal pradesh news, Mandi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool