06
राज अनादकट ने बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘एक एक्टर के रूप में आप उन स्टार्स की लिस्ट नहीं बना सकते, जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कई दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला है, फिर चाहे वो सलमान खान हों, रणवीर सिंह हों या शाहरुख खान. जब हम केबीसी के सेट पर गए तो मुझे अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फ्रेम शेयर करने का मौका मिला और इस दौरान तो मुझे अमित जी से कुछ सवाल पूछने का भी मौका मिला था. मेरे पैर कांप रहे थे और मैं बहुत घबराया हुआ था. लेकिन वो हिस्सा टेलीकास्ट नहीं हुआ था, इसलिए वो यादें मिस हो गईं. फोटो साभार-@raj_anadkat/Instagram