शिमलाः लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हिमाचल में कांग्रेस राजनीतिक संकटों से घिरी हुई है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के करीबियों में गिने जाने वाले नेता तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से शनिवार को इस्तीफा दे दिया. इससे हिमाचल के साथ ही पंजाब की सियासत में खलबली मच गई है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक तजिंदर सिंह बिट्टू ने बीते कई दिनों में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी. ऐसे में अब उनके बीजेपी ज्वॉइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
AICC के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। pic.twitter.com/JKR37IP0tF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
.
Tags: Himachal Pradesh Congress, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 10:27 IST