खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 घायल जख्मी है. सभी मृतक एक ही परिवार से थे. हादसा मुंबई आगरा हाइवे पर निमरानी के पास बनारस ढाबे के सामने शुक्रवार देर रात को हुआ. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग बाइक पर 5 युवक सवार थे. सभी युवक निमरानी से ठीकरी अपनी बाइक से जा रहे थे. हादसे में युवक आतिश राणे उम्र 26 साल, हिम्मत राणे उम्र 17 साल, निवासी निमरानी की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं घायल 15 साल के शिवा को बडवानी के जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी जान चली गई.
ड्राइवर फरार
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. फौरान घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल आइशर वाहन को खलटांका पुलिस चौकी पुलिस ने जब्त कर लिया है. दो मामा और एक भांजे की मौत से निमरानी और आसपास के इलाके में शोक छा गया. मृतक आतिश राणे, हिम्मत राणे, मृतक शिवा के मामा थे. शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बलकवाडा थाने के खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र की निमरानी की यह पूरी घटना है.
.
Tags: Mp news, Road accident
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 10:20 IST