Breaking! कल इतने बजे जारी होगा यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, upmsp.edu.in पर करें चेक – News18 हिंदी

नई दिल्ली (UP Board 12th Result Date & Time). यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल यानी 20 अप्रैल, 2024 को इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित करेगा. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट, पासिंग परसेंटेज और स्ट्रीम वाइज रिजल्ट के लाइव अपडेट्स वेबसाइट पर ही चेक करने की सलाह दी जाती है.

सचिव कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तरफ से सोशल मीडिया पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट लिखा है कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर में 02 बजे जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, जानें समय

UP Board 12th Result Date: खत्म होगा लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार
इस साल यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च, 2024 के बीच हुई थी (UP Board Exam 2024 Date). करीब 25 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 31 मार्च, 2024 तक कॉपी चेक करने का आदेश दिया था. लेकिन शिक्षकों ने 30 मार्च को ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया था. लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने के चलते यूपी बोर्ड शासन से रिजल्ट जारी करने की अनुमति का इंतजार कर रहा था.

How to check UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 12वीं रिजल्ट (UP Board Intermediate Result 2024) नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक किया जा सकता है-

1- यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.

2- होमपेज पर UP Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3- रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यूपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:
UPSC की महिला टॉपर कौन हैं? दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके बनीं सरकारी अफसर

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट क्यों नहीं हुई जारी?

Tags: 12th results, UP Board, Up board result

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool