हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : संवाद
विस्तार
बरनाला-चंडीगढ़ मुख्य राजमार्ग पर धनौला के पास एक निजी स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 14 बच्चे और 2 स्टाफ कर्मचारी घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ग्रीन फील्ड कॉन्वेंट स्कूल दानगढ़ की स्कूल बस गांव पंधेर से विभिन्न गांवों के बच्चों को लेकर गांव दानगढ़ स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूल बस राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गांव भठलां व धनौला जाने वाली सड़क पर पहुंची तो एक ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया।
हादसे में बस चालक और महिला सहायिका समेत करीब 14 बच्चे घायल हो गए जिन्हें राहगीरों व पुलिस पार्टी ने एंबुलेंस व विभिन्न साधनों से सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को सिविल अस्पताल बरनाला रेफर कर दिया गया और अन्य को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा स्कूल बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ।