मुंबई. पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर अपना वोट बर्बाद न करें और इसके बजाय सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों के साथ जाएं. आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. निरुपम ने कहा कि ‘मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट दें, और कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें.’ निरुपम ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक हेरिटेज इमारत की तरह है, जो अब रहने लायक नहीं है. पुराने और थके हुए नेता उस इमारत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे देश की स्थिति नहीं बदल सकते.’
निरुपम को इस महीने की शुरुआत में ‘पार्टी विरोधी’ बयानों के लिए कांग्रेस से निकाल कर दिया गया था. जबकि उन्होंने जवाब में दावा किया कि उन्होंने पहले ही ‘इस्तीफा दे दिया है.’ कांग्रेस से निकाले जाने के बाद निरुपम ने देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं पर यह तंज कसा है. पार्टी से निकाले जाने से पहले निरुपम ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘पांच शक्ति केंद्र थे: खुद खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया और राहुल गांधी, और महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा.’
#WATCH | Former Congress leader Sanjay Nirupam says, “…Voting for the first phase of Lok Sabha elections is taking place today. I would like to urge the voters to cast their vote for the BJP and its allies and to not waste their vote by voting for Congress. Congress party is… pic.twitter.com/P5MaFJFNeN
— ANI (@ANI) April 19, 2024
.
Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sanjay Nirupam
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 16:45 IST