‘क्या हम पाकिस्तान में हैं?…’ कन्नड़ बोलने की वजह से एक्ट्रेस पर हमला, पति को भी भीड़ ने घेरा, CM से लगाई गुहार

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा का कहना है कि बैंगलुरू में भीड़ ने उन पर सिर्फ इसलिए हमला किया, क्योंकि उन्होंने कन्नड़ में बात की थी. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बदमाशों ने उनके पति के साथ छीना-झपटी करने की भी कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने जब घटना के करीब मौजूद पुलिसवाले से एक्शन लेने के लिए कहा, तो उसने अनदेखी कर दी.

एक्ट्रेस ने कर्नाटक पुलिस और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए पूछा कि क्या वह अफगानिस्तान या पाकिस्तान में रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने घटना का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम नम्मा बैंगलुरू में कितने सुरक्षित हैं? काफी सोचने-विचारने के बाद, मैंने नम्मा बैंगलुरू में अपने साथ हुई घटना का डरावना अनुभव बयां करने का निर्णय किया है. मैं पुलकेशी नगर के नजदीक फ्रेजर टाउन के मस्जिद रोड पर स्थित एक रेस्तरां में देर शाम परिवार के साथ डिनर के लिए पहुंची थीं.’

हर्षिका पूनाचा ने आगे बताया, ‘डिनर के बाद, हम वैलट पार्किंग से जब अपनी गाड़ी लेकर निकल रहे थे, तब ड्राइवर सीट की खिड़की पर दो लोग नजर आए और बहस करने लगे.’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति शांत थे, जब वे हमसे बहस कर रहे थे, लेकिन उनका गुट तुरंत हिंसक हो गया और उन्हें मारने की कोशिश करने लगा और उनकी चैन भी छींन ली.

Tags: Actress, South cinema News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool