CTET के लिए कल से 24 फरवरी तक करें आवेदन, जानें कब तक भर सकते हैं फीस

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण के लिए शुक्रवार यानी 24 जनवरी से आवेदन स्वीकार करेगा. ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी तक भरे जा सकेंगे, जबकि आवेदन शुल्क 27 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को होगा.

आवेदन के लिए शुक्रवार से वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के लिए देश के 112 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे और 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा, भाषा, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, केंद्र और महत्वपूर्ण तिथियों से संबंधित बुलेटिन शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. 27 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे तक ऑनलाइन शुल्क स्वीकार किए जाएंगे. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को एक पेपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1000 तथा एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

वहीं, पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें

पटना में बनेगा 25 हजार क्षमता का भव्य परीक्षा परिसर, ये हैं आज के अहम इवेंट्स

INDO-NEPAL बॉर्डर पर ICP का पीएम मोदी और पीएम केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन

Tags: Bihar News, CTET exam, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool