LIC made 59% profit in one year from its investment in the seven Adani Group companies | LIC को अडाणी-ग्रुप में इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा: LIC का ग्रुप की 7 कंपनियों में निवेश एक साल में ₹38,471 करोड़ से बढ़कर ₹61,210 करोड़ हुआ

  • Hindi News
  • Business
  • LIC Made 59% Profit In One Year From Its Investment In The Seven Adani Group Companies

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC ने फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अपने इन्वेस्टमेंट से 59% का मुनाफा कमाया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, इस रिपोर्ट को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। तब से अब तक ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखी गई है।

LIC को अडाणी ग्रुप में निवेश से एक साल में 22,378 करोड़ का मुनाफा
स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, अडाणी ग्रुप की सात कंपनियों में LIC का टोटल इन्वेस्टमेंट 31 मार्च 2023 को 38,471 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 मार्च 2024 को 61,210 करोड़ रुपए हो गया। यानी LIC को अपने इस इन्वेस्टमेंट से एक साल में 22,378 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

अडाणी एंटरप्राइज लिमिटेड में LIC का इन्वेस्टमेंट 31 मार्च 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपए से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान अडाणी पोर्ट्स में LIC का निवेश 12,450.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपए हो गया।

वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में इंश्योरेंस कंपनी का इन्वेस्टमेंट एक साल में दोगुना से ज्यादा होकर 3,937.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। LIC ने अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट और ACC में भी अपने निवेश पर अच्छा मुनाफा कमाया है।

LIC के अडाणी ग्रुप में इन्वेस्टमेंट के फैसले पर उठे थे सवाल
पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद LIC को भी ग्रुप में इन्वेस्टमेंट करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया था।

पॉलिटिकल दबाव का सामना करते हुए LIC ने स्ट्रैटेजिकली अडाणी ग्रुप की दो प्रमुख कंपनियों अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेज में अपना इन्वेस्टमेंट कम कर दिया था। हालांकि, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 83% और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 68.4% की तेजी आई है।

LIC के अलावा कई बड़े फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भी ग्रुप में किया निवेश
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इन्वेस्टमेंट घटाने के बावजूद LIC को FY 2023-24 में अडाणी ग्रुप में किए गए इन्वेस्टमेंट पर 59% का मुनाफा हुआ। इस दौरान अडाणी ग्रुप की कंपनियों में कई फॉरेन इन्वेस्टर्स–कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी बेस्ड IHC, फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जी और अमेरिका बेस्ड GQG इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपए का निवेश किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool