बांदा. एक अजीब घटना में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मात्र 50 रुपये के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने एक दुकानदार की उंगली काट ली. कथित तौर पर दुकानदार के मनचाहे दाम पर फ्रॉक बेचने से इनकार करने पर यह घटना हुई. ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह झगड़ा तब हुआ जब कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार शिवचंद्र कर्वारिया ने एक ग्राहक को एक फ्रॉक बेची. अगले दिन ग्राहक दुकानदार के पास वापस आया और यह कहते हुए कि फ्रॉक बहुत छोटा है, उसने बड़ा साइज मांगा. हालांकि, चीजें बिगड़ गईं, जब दुकानदार ने उससे कहा कि उसे बड़े फ्रॉक के लिए 50 रुपये और देने होंगे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहक ने अतिरिक्त पैसे देने से इनकार कर दिया और दुकानदार के साथ बहस करने लगा. जल्द ही, इनकार एक गहरे विवाद में बदल गया और उस आदमी ने कथित तौर पर कर्वारिया के बाएं हाथ की ऊपरी उंगली काट दी. झगड़े के बाद आरोपी ने दुकानदार के कपड़े सड़क पर फेंक दिए और भागने से पहले उसे धमकाया. जख्मी हुए दुकानदार बाद में पास के पुलिस स्टेशन गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
कोतवाली नारायणी के थाना प्रभारी (एसएचओ) सुरेश सैनी ने बताया कि दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसएचओ ने बताया कि पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है और उसे पकड़ने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
‘कुछ नहीं हुआ…’, फायरिंग के बाद बोले सलमान के पिता सलीम खान, कहा- आप लोग कुछ ज्यादा ही
इसी तरह की एक घटना में गुजरात के अहमदाबाद में एक शख्स ने कथित तौर पर घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाकर उसकी उंगली काट ली. जिससे गंभीर रूप से खून बह रहा था, वह मदद के लिए चिल्लाते हुए अपने घर से बाहर निकली, जबकि पति घर में ही रुका रहा. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता था और हमेशा उस पर किसी अफेयर का शक करता था.
.
Tags: Banda crime news, Banda News, Banda police, Crime News
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 19:47 IST