सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : पूरे देश में लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है. देश के तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में देश के पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर यज्ञ और दुआओं का दौर शुरू हो गया है . अयोध्या में इसी को लेकर खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य के एक साथ बैठे. इस दौरान परमहंस आचार्य ने हाथ जोड़कर वेद पाठों का जाप किया और रामलला से प्रार्थना की तो वहीं इकबाल अंसारी ने अपने धर्म के अनुसार अल्लाह से दुआ मांगी. फिर कुरान की आयतें और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है.
धर्म नगरी अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कुरान की आयतें पढ़ कर दुआ मांगी तो जगदगुरु परमहंस आचार्य ने स्वस्ति वाचन किया. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी है अयोध्या के लोग जिस काम में हाथ डालते हैं, उसको यहां के देवी देवता जरूर सुनते हैं इसलिए यहां जो भी हम पूजा पाठ करेंगे, दुआ मांगेंगे वह कबूल होती है.इकबाल अंसारी ने बताया कि देश तरक्की की राह पर है और हम देश के वफादार हैं. हम चाहेंगे कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री हो ताकि देश उन्नति के रास्ते पर अग्रसर हो.
अयोध्या में शुरू हुआ प्रार्थना का दौर
तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि 10 साल से देश पीएम मोदी का जो कार्यकाल रहा वह राष्ट्र के लिए और जनता के लिए बहुत अच्छा रहा. इसलिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. आज अयोध्या के साधु-संत और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी एक साथ बैठे. इस दौरान जहां इकबाल अंसारी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अपने धर्म के अनुसार अल्लाह से दुआ मांगी और फिर कुरान की आयतों का पाठ किया वहीं साधु-संतों ने हाथ जोड़कर वेद पाठों का जाप किया और रामलला से प्रार्थना की. हम सभी देशवासी मोदी जी के साथ हैं. हम प्रार्थना भी करेंगे और प्रयास भी करेंगे, प्रचार भी करेंगे. मोदी ने देश का नाम और गौरव बढ़ाया है. कश्मीर में जहां दो संविधान था वहां आर्टिकल 370 हटा करके “एक विधान, एक निशान” का राज स्थापित किया. हम चाहते हैं कि फिर से प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी आसीन हो.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 20:44 IST