अपनी भद नहीं पिटवाना चाहते रणबीर कपूर, ‘रामायण’ के लेकर नीतिश तिवारी के सामने रखी शर्त! कही ये बात

नई दिल्ली. नितेश तिवारी की ‘रामायण’ बॉलीवुड की वो फिल्म है, जिसकी आधिकारिक घोषणा से पहले ही, लोगों में जहरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभाने वाले हैं, जिसके लिए वो पूरी कोशिशों में लगे हैं. खबरें हैं कि 600 करोड़ फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद एक्टर फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं और पर्दे पर असली राम जैसे लगना चाहते हैं.

रणबीर कपूर को फैंस का प्यार मिलता रहा है. हैंडसम हंक अब पर्दे पर राम के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन एक्टर अपने इमेज को लेकर काफी अलर्ट हैं. राम के किरदार में उनकी भी भद पिटे, इसीलिए उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी से बड़ी डिमांड कर दी है. क्या है वो डिमांड चलिए आपको बताते हैं…

नितेश तिवारी के सामने रखी डिमांड?
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि रणबीर ने नितेश तिवारी से कहा है कि उन्हें फिल्म में अपने चेहरे या बॉडी पर कोई CGI या VFX नहीं चाहिए. सोर्स ने कहा कि रणबीर मस्कुलर नहीं दिखना चाहते. उन्होंने ‘एनिमल’ के लिए जो भी लुक हासिल किया था और वजन बढ़ाया था, उसे उन्हें ‘रामायण’ के लिए घटाना पड़ा, जो सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा है.

रामायण बॉलीवुड की सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, रामायण बॉलीवुड की सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है और इसे एक त्रयी में बनाया जाएगा. फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साई पल्लवी देवी सीता के रूप में नजर आएंगी. सनी देओल भगवान हनुमान के रूप में नजर आने वाले हैं.

दिवाली 2025 में रिलीज होगी फिल्म
रामायण का निर्माण नमित मल्होत्रा ​​की प्रोडक्शन कंपनी, प्राइम फोकस स्टूडियो, यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स और नितेश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. फिल्म की आधिकारिक घोषणा 17 अप्रैल, 2024 यानी राम नवमी पर होने की उम्मीद है. यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है.

Tags: Ranbir kapoor

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool