ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हरोली उपमंडल में एक खौफनाक वारदात (Crime) सामने आई है. यहां पर पंजावर गांव में 55 साल की महिला की हत्या पति ने कर दी और फिर निर्दयता के साथ शव को जला दिया. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को डिटेन कर लिया है.फिलहाल, फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है. बुधवार की यह घटना है. महिला का बेटा अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. जब बुधवार सुबह घर लौटा तो पिता से मां के बारे में पूछा. इस पर पिता टाल-मटौल करने लगा. इस पर बेटे का संदेह गहरा गया. युवक ने ही जब घर के आंगन के साथ बनी सिंचाई की हौदी में देखा तो वहां पर उसने जला हुआ कंकाल देखा. इस पर उसे संदेह और भी गहरा गया और उसने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी.
गजब! ‘सागर दी वोहटी लैंदी इंडिका चला…’ गाने पर भिड़ गए वकील, जानें-पूरा मामला
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी. आशा के पति अशोक कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. डीएसपी हरोली मोहन रावत और सो हरोली सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर जुटे हैं.
क्या कहती है पुलिस
एएसपी अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजावर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया है. पुलिस इस घटना को लेकर जान शुरू करती है आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जबकि फॉरेंसिक टीम को भी साइंटिफिक एविडेंस जताने के लिए मौके पर बुलाया गया है.
.
Tags: Big crime, Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News Today, Una News
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 15:56 IST