Huge rally shobhayatra in Bilaspur Chhattisgarh on the occasion of Hindu nav varsh  – News18 हिंदी

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः 9 अप्रैल 2024 यानी की मंगलवार का दिन सनातन प्रेमियों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि इस दिन हिंदू नव वर्ष 2081 का आगाज हुआ. इस अवसर पर पूरे भारत समेत विश्वभर में सनातन प्रेमियों में गजब का उत्साह दिखा और विश्वभर में हिंदू नव वर्ष मनाया गया और अनेक आयोजन हुए. तो वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका आकर्षण देखते ही बना.

हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2081 के अवसर पर बिलासपुर में गजब का उत्साह दिखा. आपको बता दें की पिछले कुछ सालों से बिलासपुर में नव वर्ष पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी भव्यता हर साल बढ़ती ही जा रही है. काफी समय से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी. इसकी तैयारी में बिलासपुर को भगवा रंग से रंग दिया गया. सभी प्रमुख चौक चौराहों में भगवा तोरण और स्वागत द्वार बनाए गए. जगह-जगह मंच निर्माण किया गया. पूरा शहर भगवा और राम मय नजर आया. दोपहर के बाद पुलिस मैदान से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई, इस शोभायात्रा में भगवाधारी महिलाएं राम धुन के साथ शामिल दिखाई दिए तो वहीं पूरे समय जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे. शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहे.

देखने मिली विशेष प्रस्तुति
बिलासपुर में आयोजित शोभायात्रा में रावत नाच दल, पंथी नृत्य और अलग-अलग तरह के लोक कलाकार भी शामिल हुए, तो वही बैंड, धुमाल, कीर्तन मंडली भी इस शोभा यात्रा में दिखाई दिए. इस शोभा यात्रा के लिए पूरे शहर को सुंदर ढंग से सजाया गया था तो वही शोभायात्रा में शामिल भगवान श्री रामलला की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. भगवान श्री राम और भक्त हनुमान की जीवंत झांकी शोभायात्रा की जान रही. पुलिस मैदान से यह शोभा यात्रा सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक और इसी रास्ते से आगे चलकर तिलक नगर हनुमान मंदिर पहुंची.

इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम और राम भक्त हनुमान की झांकी सम्मिलित थी तो वहीं झांकी में हनुमान जी पैदल भी चलते दिखे. शोभायात्रा के आगे आगे युवाओं की टीम सड़क पर झाडू लगाते जा रही थी तो वहीं दूसरी टीम पानी की सिंचाई कर रही थी. साथ चल रहे क्रेन को भी तोरण, पताका और फ्लैग से आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

जमकर हुआ स्वागत
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तो वही जल शरबत फल आदि का वितरण भी किया गया. आयोजन का समापन तिलक नगर हनुमान मंदिर में हुआ जहां बजरंगबली की आरती की गई.

Tags: Local18, Navratri

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool