सोलन. गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कोल्ड ड्रिंक्स और ठंडे पेयजल का प्रयोग बढ़ने लगा है. ऐसे में आप अगर कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लें. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले में एक्सपायारी डेट का कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drink) बिक रही है. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की कई दुकानों में पिछली गर्मियों के कोल्ड ड्रिंक्स का स्टॉक पड़ा हुआ है. अब दुकानदारों ने इस स्टॉक को क्लीयर करना शुरू कर दिया है, जिसकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) भी खत्म हो गई है.
सोलन में अर्की में एक दुकानदार ने डीसी सोलन को ही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक ही पीने को दे दी. डीसी ने कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले जब इसकी डेट को देखा तो उसकी डेट खत्म चुकी थी. इसके बाद, उन्होंने कुछ और दुकानों में जांच की तो वहां पर भी कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट के ही पाए.
फिर क्या था…डीसी ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास ली. क्योंकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी इसी विभाग की है. इससे स्पष्ट है कि दुकानों में कोल्ड डिंक्स के ऐसे स्टॉक की जानकारी विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं थी.
गजब! ‘सागर दी वोहटी लैंदी इंडिका चला…’ गाने पर भिड़ गए वकील, जानें-पूरा मामला
अब खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से सोलन से लेकर अर्की तक कई दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे हैं. सोलन शहर में करीब 10 और अर्की में भी आधा दर्जन से अधिक सैंपल भरे गए. अर्की में उन दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे गए, जिन दुकानों में सोमवार को डीसी सोलन को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली थी.
क्या कहता है विभाग
खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि विभाग को मिली कंप्लेंट के बाद अर्की बाजार में दबिश की गई. इस दौरान 2 दुकानों से एक्सपायरी डेट का सामान मिला है. इसे लेकर डिस्ट्रॉय कर 5 सैंपल भी भरे गए हैं. विभाग पूरा सतर्क है और आज अन्य जगहों से भी सैंपल कलेक्ट किए जा रहे है. उनका कहना है कि फरवरी माह में जिला भर से 25 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए थे, जिनमें से 9 सैंपल की रिपोर्ट में खामियां मिली है. इन व्यापारियों पर भी कार्यवाई जारी है. साथ ही हमारी सभी से यही अपील है को गर्मियों के दिनों में खाद्य पदार्थ की एक्सपायरी डेट जरूर देखें.
.
Tags: Drinking water crisis, Himachal pradesh, Shimla News Today, Solan news, Summer vacation
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:20 IST