कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल: मशहूर गायक जुबिन नौटियाल 11 अप्रैल को उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल पहुंचेंगे. अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जुबीन नौटियाल श्रीनगर गढ़वाल पहुंच रहे हैं. वह अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध करने के साथ युवाओं से संवाद भी करेंगे. युवा सांस्कृतिक मंच के आह्वान पर जुबिन नौटियाल श्रीनगर गढ़वाल आ रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में जुबिन के फैंस की जुटने की संभावना है.
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उनियाल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को देश के जाने -माने गायक जुबिन नौटियाल श्रीनगर आ रहे हैं. यहां वें युवाओं से संवाद करेंगे. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति देंगे.
रामलीला मैदान में होगा कार्यक्रम
दीपक उनियाल ने आगे बताया कि शाम 4 बजे तक जुबिन नौटियाल के श्रीनगर पहुंचने की संभावना है. इसके बाद 6 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान में किया जा रहा है. दीपक उनियाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं है. निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. कहा कि यहां जुबिन अपने कूछ मशहूर गीतों की प्रस्तुती के साथ श्रीनगर गढ़वाल में रह रहे युवाओं के साथ संवाद भी करेंगे.
2 घंटे चलेगा कार्यक्रम
इस दौरान जुबिन युवाओं से संवाद कर अपने विचार साझा करेंगे व युवाओं को फ्यूचर टिप्स भी देंगे. रामलीला मैदान श्रीनगर गढ़वाल में होने वाला यह कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा सांस्कृतिक मंच जुटा हुआ है.
उत्तराखंड के रहने वाले हैं जुबिन
जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले हैं. वह अपना खाली समय उत्तराखंड की शांत वादियों में बिताना पसंद करते हैं. जुबिन बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने-माने चेहरे हैं. उनके ‘खुशी जब भी तेरी, राम आये हैं, लुट गए, मेरी आशिकी’ जैसे गीत लोगों ने काफी पसंद किए. जुबिन नौटियाल के पहली बार श्रीनगर गढ़वाल में कार्यक्रम होने से उनके प्रशंसकों में भी काफी उत्साह है.
NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Singer Jubin Nautiyal
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 18:10 IST