नई दिल्ली. दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद 2020 के चुनाव में पटेल नगर से टिकट हासिल करके चुनाव में जीते थे. राजकुमार ने 61 फीसदी वोटों के साथ चुनाव जीता था. जाटव समुदाय से आने वाले राज कुमार आनंद पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. उन्हें आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी करीबी माना जाता है. राजकुमार आनंद ने अपनी पढ़ाई उत्तर प्रदेश में पूरी की और राजनीति में एम.ए. किया है. उनकी पत्नी वीणा आनंद भी 2013 से विधायक हैं.
राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी पर लगे आरोपों से बहुत व्यथित हूं. आप का जन्म देश की राजनीति को बदलने के लिए हुआ था. राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगाया और कहा कि इस पार्टी और इस सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. राजकुमार आनंद से जुड़े ठिकानों पर नवंबर 2023 में ईडी का छापा पड़ा था.
ईडी ने नवंबर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ से पहले दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर जांच पड़ताल की थी. सिविल लाइंस इलाके में मंत्री के आवास के अलावा उनसे जुड़े 9 परिसरों पर ईडी की छापेमारी चली थी. अरविंद केजरीवाल से दिल्ली की शराब नीति के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग जांच पर पूछताछ की गई थी.
उमर खालिद ने फैलाया झूठा नैरेटिव…, पुलिस ने दिल्ली दंगों के बारे में कोर्ट में किया अहम खुलासा
जबकि राजकुमार आनंद के परिसरों पर छापे सीमा शुल्क चोरी के लिए आयात में झूठी घोषणाओं के आरोप में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दायर आरोप पत्र के कारण थे. पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद को मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय आवंटित किया गया था. बाद में स्वास्थ्य का जिम्मा सौरभ भारद्वाज को और शिक्षा का जिम्मा आतिशी को दिया गया.
.
Tags: Delhi news, Delhi News Alert, Delhi news live, Delhi news today
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:42 IST