रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड की कोल नगरी यानि धनबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो एक रेस्टोरेंट का है. जिले के केव झरिया थाना अंतर्गत झरिया चार नंबर मुख्य मार्ग में मंगलवार की देर शाम युवतियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लात घूंसे, लाठी डंडे भी चले. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान एक युवती बीच सड़क पर गिर कर बिहोश हो गई.
बावजूद इसके दूसरे पक्ष की युवती के साथ मौजूद युवकों ने उस पर जमकर लात घूंसे बरसाये. मारपीट की घटना से पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. युवतियों में हो रही मारपीट को देख हर कोई अचंभित था. हालांकि राहगीरों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को काफी समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिसिया झमेले में न पड़ने के खौफ के कारण एक गुट चुपचाप निकल गया, वहीं दूसरा गुट वापस रेस्टोरेंट पहुंचकर काफी देर तक हंगामा करते रहा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार नंबर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में युवतियों का दो गुट अपने दोस्तो के संग पार्टी मना रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई. दोनों ओर से गंदी फब्बतियां का दौर शुरू हो गया. एक पक्ष ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया. रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और रेस्टोरेंट में शुरू हुई मारपीट देखते ही सड़क पर आ गई.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 14:04 IST