चंद दिनों में मात्र 20 रुपए में कर सकेंगे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार, यहां जानें कैसे?

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से बनाई गाइडलाइंस के तहत तमाम वन्यजीव अभयारण्य का पर्यटन सत्र 15 नवंबर से लेकर 15 जून तक चलता है. इस दौरान लोग मोटी रकम अदा कर सफारी वाहनों के जरिए जंगलों की सैर करते हैं. लेकिन जल्द ही लोग 20 रुपए खर्च कर ट्रेन के जरिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर कर सकेंगे.

‪‬ईको टूरिज्म के लिहाज से उत्तरप्रदेश के 3 जिलों को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. पीलीभीत, लखीमपुर व बहराइच जिलों में स्थित वन्यजीव अभ्यारण उत्तर भारत के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. वैसे तो इन अभ्यारणों में सफारी वाहन के जरिए पर्यटक इन जंगलों और वन्यजीवों के दीदार करते है. लेकिन आमतौर पर इसके लिए पर्यटकों को मोटी कीमत अदा करना पड़ती है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि जल्द ही आप 20 रुपए के खर्च में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों की सैर कर सकेंगे तो आपको हैरानी तो ज़रूर होगी.

ऐसे मिलेगा अनोखी सफारी का मज़ा
बीते कई सालों से पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था. हाल ही में तमाम औपचारिकताओं के बाद सीआरएस निरीक्षण में इस रेलखंड पर ट्रेन संचालन को हरी झंडी दिखा दी गई है. ऐसे में कुछ दिन में ही इस रूट पर ट्रेन संचालन की उम्मीद भी जताई जा रही है.

20 किमी. प्रतिघंटा होगी ट्रेन की रफ्तार
दरअसल इस रेलखंड पर पीलीभीत जंक्शन से पूरनपुर रेलवे स्टेशन के बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व की मेला रेंज का तकरीबन 8 किलोमीटर जंगल का हिस्सा पड़ता है. वहीं माला रेंज के जंगलों में बाघ समेत तमाम प्रजातियों के वन्यजीव बहुतायत में मौजूद है. जंगल से गुजरने के दौरान ट्रेन की अधिकतम गति सीमा भी 20 किमी. प्रतिघंटा तय की गई है. ऐसे में जंगलों में ट्रेन से सफर किसी सफारी से कम रोमांचकारी नहीं साबित होगी.

100 रुपए से कम में कर सकते हैं दुधवा की सैर
मैलानी से बिछिया रेलखंड पर भी मीटरगेज ट्रेन का संचालन किया जाता है. इस ट्रेन में भी तमाम वन्यजीव प्रेमी सफ़र करते हैं. वहीं इस ट्रेन यात्रा को काफी आइकॉनिक माना जाता है. अगर आप भी इस आइकॉनिक रेल यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले खीरी जिले के मैलानी जंक्शन पहुंचना होगा. जहां से पहली ट्रेन सुबह 7:20 बजे मैलानी से छूट कर 11:12 बजे बिछिया स्टेशन पहुंचती है . वहीं दूसरी ट्रेन सुबह 8:50 बजे छूटकर 12:43 बजे बिछिया पहुंचती है . वहीं वापसी में बिछिया रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन 12:40 बजे निकलकर वापस शाम 5:00 बजे मैलानी पहुंच जाती है. वहीं दूसरी ट्रेन 13:48 बजे छूटकर शाम 5:55 बजे मैलानी पहुंच जाती है. आपको इस मीटरगेज रेल राउंड ट्रिप के लिए महज 98 रुपए का टिकट लेना होगा. इस यात्रा के दौरान आपको दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों की सैर करने का मौका मिलेगा.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool