बैतूल. मध्य प्रदेश की बैतूल-हरदा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. भलावी को घर में ही हार्ट अटैक आया था. परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. लोकसभा क्षेत्र में अशोक भलावी को मिलाकर कुल 8 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में थे. भलावी के निधन के बाद जिलेभर के बसपा नेता उनके गांव सोहागपुर पहुंचे.
.
Tags: Betul news, Loksabha Election 2024, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 19:59 IST