महिला ने ऑनलाइन मंगवाया 5 किलो पनीर, घर के दरवाजे पर रख गया डिलीवरी ब्वॉय, चाकू से काटते ही उड़ गए होश

आज के समय में ऑनलाइन डिलीवरी का चलन काफी बढ़ गया है. सुविधाजनक होने की वजह से लोग घर बैठे ही सामान मंगवाने लगे हैं. पहले कपड़े-इलेक्टॉनिक्स ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता था. फिर खाने-पीने की चीजों की डिलीवरी होने लगी. अब तो राशन, सब्जियां, फल और यहां तक की दवाइयां भी घर के दरवाजे तक आ जाती हैं. अगर आप भी घर का ज्यादातर सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं, तो ये वीडियो आपको हैरान कर देगा.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जो ऑनलाइन डिलीवरी से आपका विश्वास हटा देगा. कई बार आपने ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाले फ्रॉड के बारे में सुना होगा. कई बार लोगों को मोबाइल की जगह साबुन भेज दिया जाता है. कभी ऑर्डर कुछ किया और डिलीवरी किसी और चीज की कर दी जाती है. लेकिन हाल में जो ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो शेयर किया गया, वो सबका बाप निकला. इसमें घर बैठे पनीर मंगवाना एक महिला को बेहद महंगा पड़ गया.

पनीर के बहाने भेजा पत्थर
सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो शेयर किया. महिला ने ऑनलाइन ही पांच किलो पनीर मंगवाया था. डिलीवरी ब्वॉय ने उसके घर तक पनीर पहुंचा भी दिया. महिला पैकेट घर के अंदर लेकर आ गई. उसने पैकेट को सीधे फ्रिज में रख दिया. जब खाना बनाते हुए महिला ने पनीर काटना चाहा तो वो बीच से कट नहीं पाया. इसके बाद महिला ने अपने पति की मदद ली. जब काफी मेहनत के बाद पनीर को काटा गया, तो उसके अंदर से एक बड़ा पत्थर निकला.

वजन बढ़ाने का तरीका
कम पनीर को ज्यादा करके भेजने का ये फ्रॉड लोगों को हैरान कर गया. दुकानदार ने कम पनीर भारी करने के लिए उसके बीच में बड़ा सा पत्थर भर दिया था. इससे मात्र दो किलो का पनीर पांच किलो का हो गया. शख्स ने लोगों को अवेयर करने के लिए ये वीडियो ऑनलाइन शेयर किया. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. ऐसा फ्रॉड उन्होंने पहली बार देखा था. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Online Shopping, Shocking news, Weird news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool