रिपोर्ट- मनीष पुरी
भरतपुर. भरतपुर वैसे तो अपने खान-पान रहन-सहन और अजेय दुर्गा लोहागढ़ के नाम से प्रसिद्ध है. इसी के साथ भरतपुर खेती के मामले में किसी से पीछे नहीं है. यहां आपको हर प्रकार की खेती देखने मिल जाएगी. यहां पर मौसम के हिसाब से विभिन्न प्रकार की खेती की जाती हैं. इन दिनों यहां ककड़ी की बंपर खेती की जा रही है.
ककड़ी की खेती भरतपुर के बयाना क्षेत्र के डुमरिया और समोगर इलाके में बड़े पैमाने पर की जा रही है. ये किसान उत्तर प्रदेश के मुस्लिम परिवार के हैं जो भरतपुर में जमीन लीज पर लेकर तरह तरह की सब्जी और ककड़ी उगाते हैं. ऐसे ही एक किसान कलीम खान ने बताया वो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. भरतपुर में खेत लीज पर लेकर ककड़ी और सब्जी की खेती कर रहे हैं.
लीज पर खेती
कलीम बताते हैं ककड़ी और सब्जी की खेती में मेहनत तो बहुत है. लेकिन जब यह अच्छी तैयार हो जाती है, तो इससे मुनाफा भी काफी अच्छा हो जाता है. उन्होंने 85 बीघा में सब्जी की खेती कर रखी है. 18000 रूपए बीघा के हिसाब से जमीन लीज पर ले रखी है.
मेहनत और सावधानी जरूरी
कलीम कहते हैं खेती तो कोई भी कर सकता है लेकिन बस थोड़ी मेहनत चाहिए. क्योंकि इसमें रिस्क बहुत है. बीज टाइम पर बोना, मेढ बनाना, टाइम पर दवा-पानी देना और अच्छे से देखरेख करना. साथ साथ कई सावधानी भी रखनी पड़ती हैं. तब फसल तैयार होती है. अगर बात करें खेती के खर्चे की तो जितना खर्चा होता है. अगर मेहनत करोगे तो मुनाफा भी उससे ज्यादा हो जाता है.
एक सीजन में लाखों का मुनाफा
कलीम खान बताते हैं वो एक सीजन में 85 बीघा में 5 से 6 लाख रुपए लगाते हैं. उससे 9 से10 लाख का मुनाफा कमा लेते हैं. कलीम खान बताते हैं सब्जियां की टाइम पर देखरेख ना होने पर घाटा भी हो जाता है.
.
Tags: Bharatpur News, Farming in India, Local18
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 19:02 IST