Kartik Aryan Fitness For Chandu Champion: कबीर खान की चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाएंगे. इस रोल को निभाने के लिए कार्तिक ने फ्री-स्टाइल स्विमिंग की खूब ट्रेनिंग ली है. अपने वजन को 90 किलोग्राम से 72 किलोग्राम तक कम किया है. उनका बॉडी फैट 39% से 7% तक पहुंच गया. दरअसल, कार्तिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पहले और बाद की एक वायरल तस्वीर शेयर की है. आइए जानते हैं उनकी फिटनेस जर्नी…
वायरल फोटो में कार्तिक आर्यन का पेट निकला हुआ है. इसलिए यूजर्स ने दावा किया कि कार्तिक फोटोशॉप का सहारा लेकर इमोशनल सपोर्ट पाना चाहते हैं. हालांकि अब, News18 showsha के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में, नेशनल लेवल बॉक्सर त्रिदेव पांडे ने कार्तिक का सपोर्ट किया और यूजर्स के दावे को गलत ठहराया. त्रिदेव ने ही चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक को ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने बताया कि ‘मेरे पास उनकी बॉक्सिंग वाली पुरानी वीडियो है, जिसमें उनका बॉडी फैट पूरा दिखाई दे रहा है. पेट के टायर भी थे. वे बिना कपड़ों के मोटे ही दिखाई पड़ रहे थे, इसलिए यह तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं है.’ उन्होंने फिल्म फ्रेडी के लिए अपना वजन बढ़ाया था.