अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 9 साल के बच्चे को एक दिन के लिए एडीजी जोन बनाया गया. इस दौरान कैंसर पीड़ित रंजीत कुमार भारती एडीजी जोन की वर्दी में मंगलवार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे और वहां अपना कार्यभार संभाला. इस खास पल के दौरान एडीजी ऑफिस में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
दरसअल, वाराणसी के एडीजी जोन पीयूष मोर्डियो ने अपने विशेष अधिकार का प्रयोग कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे रंजीत कुमार भारती को वाराणसी जोन के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार दिया था. कार्यभार संभालने के बाद एडीजी ऑफिस के पुलिसकर्मियों ने 9 साल के रंजीत को सलामी दी. चार्ज संभालने के बाद रंजीत ने एडीजी ऑफिस के अफसरों से बातचीत की और उन्हें कुछ जरूरी निर्देश भी दिए.
9 साल के रंजीत ने दिया ये निर्देश
रंजीत ने एडीजी ऑफिस के अफसर और कर्मचारियों को प्राथमिकता के तौर पर जनता की शिकायतों को सुनने और उसे गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही. इस दौरान एडीजी ऑफिस के अफसरों ने सैल्यूट देकर उन्हें इन निर्देशों का पालन करने के लिए आश्वस्त किया.
सभी कर्मचारियों और अफसरों से की बात
रंजीत वाराणसी जोन के महानिदेशक ऑफिस में तैनात सभी अफसर और कर्मचारियों से मिले और पुलिस के वैन में घूमकर भी जानकारी ली. एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डियो ने बताया कि रंजीत कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी हौसला अफजाई के लिए उन्हें एक दिन के लिए पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन का पदभार दिया गया था. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से यही कामना है कि रंजीत इस खतरनाक बीमारी को मात दें सकें.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 19:32 IST