मंडला. मंडला जिले में स्टैट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा में फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले पर कोतवाली पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि युवती की परीक्षा किसी और ने दी थी और वह यहां फर्जी तरीके से नौकरी कर रही थी. युवती का नाम प्रीतमबाई मीणा बताया जा रहा है. युवती राजस्थान के करोली की रहने वाली बताई जा रही है. दरअसल, पुलिस ने जांच में पाया कि उक्त महिला फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मण्डला शाखा में बीते मई माह से नौकरी कर रही थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के बैंक में भर्ती होने की फाइल खंगाली गई. पाया गया कि भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेजों और युवती के बीच भिन्नता है. शक के आधार पर बैंक प्रबंधन ने जब आइरिश स्कैन, हैंड राइटिंग और अन्य जांचे कराईं, तब यह फर्जीवाड़ा सामने आया.
मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया, ‘एसबीआई मंडला के मुख्य शाखा प्रबंधक ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके यहां कार्यरत प्रीतम बाई मीणा के संबंधित दस्तावेज उनसे मेल नहीं खा रहे हैं. जब इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई तो सामने आया कि प्रीतम बाई मीणा मूल रूप से करौली, राजस्थान की है और मई 2023 से यहां पर नौकरी कर रही है. एसबीआई ऑफिस में, जिसने परीक्षा दी है और प्रीतम बाई मीणा के फोटो और आधार कार्ड में भिन्नता पाई गई. इसके पश्चात बैंक के अधिकारियों ने प्रीतम बाई की हैंड राइटिंग की भी जांच की. जबलपुर से एक टीम को बुलाकर आइरिश स्कैन भी करवाया है.’
4 युवकों ने खुशी-खुशी खरीदा फ्लाइट का टिकट, पहुंचे रूस, फिर जो हुआ, खिसक गई पैरों तले जमीन
एसपी सकलेचा ने आगे बताया, ‘ जांच में सामने आया कि जो महिला बैंक कर रही है और जिसने दिल्ली में परीक्षा दी थी, दोनों अलग-अलग हैं. इस आधार पर इस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.’
पुलिस इस षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. प्राथमिक स्तर पर एग्जाम देने वाले और उसके माध्यम और अन्य कोई संस्थान इस धोखाधड़ी में शामिल हो सकते हैं. इसकी जांच भी कराई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवती पर कई धाराओं के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Karauli news, Mandla news, Mp news, OMG News
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 23:53 IST