फरीदाबाद: ज्वेलरी शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने की लूट की कोशिश, मालिक की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात
फरीदाबाद के सेक्टर 35, अशोका एनक्लेव में स्थित दक्ष ज्वेलर्स शोरूम में दो नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूट की कोशिश की, लेकिन दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ की सूझबूझ और सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी के चलते बदमाशों को भागना पड़ा और एक बड़ी वारदात टल गई।
घटना बुधवार की शाम करीब 4:45 बजे की है, जब दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे। उनके चेहरे पर कपड़ा ढका हुआ था और एक के हाथ में बैग भी था। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उन्हें धक्का देकर बदमाश अंदर घुस गए।
पंकज मक्कड़ ने बताया कि वह दुकान के ऊपर वाले फ्लोर पर बैठे थे और अचानक जोर-जोर से आवाजें सुनकर वह नीचे आए। वहां उन्होंने देखा कि दो बदमाश सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर रहे थे। पंकज ने बताया कि जैसे ही एक बदमाश ने ‘दक्ष’ नाम लिया, पंकज को समझ में आ गया कि वह शायद उनका पुराना कस्टमर हो सकता है। इसी बीच, एक बदमाश ने बंदूक से गार्ड के सिर पर वार किया और दोनों बदमाश दुकान से भाग निकले।
पंकज मक्कड़ ने कहा कि अगर वह दुकान पर नहीं होते, तो यह लूट बड़ी हो सकती थी। उनके और सिक्योरिटी गार्ड की सूझबूझ की वजह से लूट की वारदात न केवल टल गई, बल्कि बदमाशों को पकड़ने की उम्मीद भी बनी है।
घटना के बाद पंकज ने डायल 112 को सूचना दी, और मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।